पटना , जनवरी 04 -- बिहार में पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि अण्डारी गांव में कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर उक्त गांव में छापामारी की गई।
श्री कुमार ने बताया कि छापामारी के 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, सात कारतूस, दो मोटरसाइकिल तथा 11.55 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित