पटना , दिसंबर 11 -- बिहार के पटना जिले में फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) कार्यालय सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि 10 दिसंबर को सूचना मिली थी कि टमटम पड़ाव नोनिया टोली गली के समीप कुछ व्यक्ति के द्वारा स्मैक का खरीद-बिक्री किया जा रहा है।इस सूचना के आधार पर फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टमटम पड़ाव नोनिया टोली गली के समीप छापामारी की।
सूत्रों ने बताया कि छापामारी के क्रम में एक व्यक्ति सौरभ कुमार के पास से 50 पुड़िया स्मैक (16.70 ग्राम), 830 रूपया और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध फुलवारीशरीफ थाना में प्राथमिक दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित