पटना , दिसंबर 11 -- बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने गुरूवार को सचिव एवं नगर निगम अधिकारियों को पटना में 25 जगहों को चिह्नित कर वेंडिंग जोन बनाने की व्यवस्था पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया।

श्री नवीन ने आज पटना नगर निगम की टीम के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजधानी क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना, चल रही शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना को ठोस रूप देना था।

मंत्री श्री नवीन ने बैठक में सचिव एवं नगर निगम अधिकारियों को पटना में 25 जगहों को चिंहित कर वेंडिंग जोन बनाने की व्यवस्था पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने जल निकासी, जलापूर्ति एवं सीवरेज नेटवर्क की जीआईएस मैप्पिंग करने , कचरा प्रबंधन एवं संग्रहण के लिये नये वाहनों के क्रय के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, पटना नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा, बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर सहित निगम के सभी वरीय अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।

मंत्री श्री नवीन ने सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था तथा स्वच्छता से जुड़े सूचकों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सफाई व्यवस्था को और अधिक वैज्ञानिक एवं समयबद्ध बनाया जाए, जिससे नागरिकों को साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके।

बैठक में जलापूर्ति, सीवरेज नेटवर्क विस्तार और नल-जल योजनाओं की उपलब्धि की भी समीक्षा की गई।

मंत्री श्री नवीन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति में बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और विभाग की सभी योजनाएँ उसी दिशा में केंद्रित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित