पटना , अक्टूबर 24 -- बिहार की राजधानी पटना के कॉन्प्लेक्स सिनेमा में चंपारण टॉकीज निर्मित फिल्म "छठ" का भव्य प्रीमियर किया गया।

इस अवसर पर फिल्म छठ की निर्माता और अभिनेत्री नीतू चंद्रा और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन चंद्रा मौजूद रहे।

निर्देशक नितिन चंद्रा ने बताया कि फिल्म छठ की कहानी उन्होंने वर्ष 2022 में लिखनी शुरू की थी। यह एक परिवार में छठ पूजा के दौरान हुई अनबन और आपसी संबंधों की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि जब उनकी शारदा दीदी का निधन हुआ, तो उन्होंने इस फिल्म को उनके प्रति श्रद्धांजलि के रूप में बनाने का निश्चय किया। दो घंटे पंद्रह मिनट लंबी यह फिल्म भोजपुरी भाषा की मिठास और पारिवारिक मूल्यों को एक साथ बुनने का प्रयास है।

नितिन चंद्रा ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा का मौजूदा बाज़ार अक्सर अश्लीलता और फूहड़ता से भरा होता है, जबकि वे अपने काम के ज़रिए शिक्षित और मध्यमवर्गीय समाज तक पहुंच बनाना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें स्पॉन्सरशिप की चुनौती का सामना करना पड़ता है, फिर भी उन्होंने अपने विचारों पर अडिग रहते हुए यह फिल्म पूरी की।

निर्माता नीतू चंद्रा बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम ने काफी कठिन परिस्थितियों में काम किया। गर्मी और उमस के बावजूद कलाकारों और तकनीकी टीम ने पूरी निष्ठा से शूटिंग पूरी की। शूट के दौरान पूरे माहौल को धार्मिक और पवित्र बनाए रखने के लिए सभी ने नॉन-वेज भोजन से परहेज किया और पूजा स्थलों पर जूते-चप्पल नहीं पहने।उन्होंने कहा कि फिल्म में लगभग सभी कलाकार और तकनीशियन बिहार से ही हैं। करीब सौ स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर में हुई शूटिंग में विभिन्न भूमिकाओं में काम किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना है ताकि बिहार का फिल्म उद्योग और मज़बूत हो सके।

फिल्म छठ के गीत को प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज़ दी है। श्री चंद्रा ने बताया कि कैलाश खेर ने अत्यंत विनम्रता और समर्पण के साथ इस फिल्म में योगदान दिया, जिससे गीतों में एक अलग ही आत्मीयता और गहराई आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित