पटना , दिसंबर 13 -- ाष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आह्वान पर पटना न्याय मंडल में आयोजित वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 9832 मुकदमों का समझौते के आधार पर निपटारा किया गया । पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती पल्लवी आनंद ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष और पटना के प्रधान जिला जज रूपेश देव की अध्यक्षता में आयोजित इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में जहां एक ओर 3778 वैसे मुकदमों का निपटारा समझौते के आधार पर किया गया जो न्यायालय में लंबित थे तो दूसरी ओर 6056 वैसे मामलों का भी निपटारा किया गया जो अभी न्यायालय में दाखिल नहीं हुए थे । मुख्य रूप से बैंक बीएसएनएल और ट्रैफिक के मुकदमों का निपटारा हुआ ।

श्रीमती आनंद ने बताया कि पटना न्याय मंडल में कुल 53 पीठों का गठन किया गया था, जिनमें से पटना सदर में 22 पीठो के द्वारा मामलों की सुनवाई की गई। पटना न्याय मंडल में पटना सदर ,दानापुर, बाढ़ ,मसौड़ी, पटना सिटी और पालीगंज के अनुमंडलीय न्यायालय शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित