पटना, सितंबर 27 -- टना न्याय मंडल की अदालतें 28 सितंबर से 06 अक्टूबर तक दुर्गापूजा अवकाश के कारण बंद रहेगी । पटना उच्च न्यायालय के जारी कैलेंडर की पूर्व घोषित छुट्टियों के अनुसार 28 सितंबर से 06 अक्टूबर तक पटना न्याय मंडल की सभी आपराधिक एवं दीवानी अदालतों में दुर्गा पूजा अवकाश को लेकर छुट्टी रहेगी और कोई कामकाज नहीं होगा।

छुट्टियों के दौरान केवल अति आवश्यक कार्य एवं आपराधिक मामलों में रिमांड एवं जमानतीय मामलों में जमानत आदि के कार्य ही निपटाए जाएंगे ।

जिला जज ने इस संबंध में न्यायिक पदाधिकारियों का डिटेंशन चार्ट जारी कर दिया है। पटना न्याय मंडल में पटना सदर सिविल कोर्ट, दानापुर, पटना सिटी , मसौढ़ी, बाढ़ एवं पालीगंज की अदालतें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित