पटना , दिसंबर 10 -- बिहार में राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से मद्य निषेध विभाग की टीम ने 669 लीटर विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) अभिनव ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार की रात मद्य निषेध विभाग की टीम ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में दो घरों से 669 लीटर विदेशी शराब बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जांच में पता चला कि इस अवैध कारोबार का मुख्य मास्टरमाइंड उदय कुमार मध्य प्रदेश से छोटे-छोटे स्टॉक के रूप में शराब को दानापुर जंक्शन के रास्ते लाता था और हाजीपुर और सारण में इसकी आपूर्ति करता था।

श्री अभिनव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त उदय कुमार पूर्व में भी शराब के मामले में मध्य प्रदेश में जेल जा चुका है I उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 17,61,000 रूपया, दो स्कूटी और आठ मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित