पटना , दिसंबर 22 -- बिहार में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि एक ऑटो रिक्शा चालक स्मैक की आपूर्ति करने जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।इसी क्रम में आजाद नगर गांव के समीप एक ऑटो रिक्शा को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ऑटो रिक्शा से 150 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ऑटो रिक्शा चालक की पहचान पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र निवासी गुड्डु कुमार के रूप में की गयी है। बरामद स्मैक की कीमत करीब छह लाख रूपये है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित