पटना , जनवरी 13 -- बिहार में पटना जिले के फतुहां थाना क्षेत्र से पुलिस ने 10 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि दो तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे है। इस सूचना के आधार पर छापामारी टीम का गठन किया गया।छापामारी टीम ने फतुहां फोरलेन के समीप संदिग्ध अवस्था में खड़े दो लोगों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान मिथलेश कुमार और अजीत कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाईल फोन और 5900 रूपया भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित