पटना , जनवरी 05 -- बिहार में पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र से पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि मालसलामी थाना क्षेत्र के गरेरीडिया घाट पुल पर कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुये हैं।इस सूचना के आधार पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की।
श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 01 देशी पिस्तौल एवं चार कारतूस बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजा कुमार, विकास कुमार और सन्नी कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित