भरतपुर , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में धौलपुर के आंगई थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात इनामी दस्यु धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गिरोह के सक्रिय सदस्य 50 हजार रुपये के अन्तर्राज्यीय इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और जिला विशेष दल ने विरजा गांव के बीहड में सियाराम के माले से इनामी दस्यु योगी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर (25) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश एवं धौलपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने कुख्यात बदमाश पर धौलपुर, भरतपुर एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण एवं हत्या के 18 मामले दर्ज हैं। उससे हथियार भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तारी से पहले वह वारदात की फिराक में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित