श्रीगंगानगर , अक्टूबर 26 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर अवैध शराब की 50 पेटियां बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक डा अमृता दुहन ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने कल देर रात चक 26 एपीडी स्थित एक मकान पर छापा मारा। दल ने वहां अवैध शराब की 50 पेटियां बरामद की। पुलिस ने आरोपी हरगोविंदसिंह (30) को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित