चंडीगढ़ , अक्टूबर 29 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने बुधवार को भगवंत मान सरकार पर बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों से किये वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 45 दिनों में मुआवज़ा जारी करने का एलान कर सिर्फ लोगों को भ्रमित किया, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ नहीं किया।
श्री शर्मा ने कहा कि 12 सितंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सरकारी निवास पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में घोषणा की थी कि राज्य के बाढ़ प्रभावित किसानों को 45 दिनों में 20,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा दिया जायेगा, लेकिन घोषणा हुए 45 दिन से अधिक हो जाने के बावजूद, अधिकांश प्रभावित परिवार अब तक सरकारी मदद से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि मान सरकार बार-बार दावा करती रही कि उसने विशेष गिरदावरी पूरी कर ली है और राहत राशि तुरंत जारी की जायेगी, पर हकीकत यह है कि अधिकतर किसानों और पीड़ितों के खातों में एक पैसा भी नहीं पहुंचा। जिन इलाकों में बाढ़ से सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ, जैसे गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोज़पुर और अमृतसर, वहां के अधिकतर लोग आज भी सरकारी मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने टिप्पणी की कि चुनावों के मद्देनज़र भगवंत मान हर बार कैमरों के सामने वायदे और घोषणा करते हैं, लेकिन जैसे ही प्रचार ख़त्म होता है, वे अपने एलान भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को खाद, बीज, मकान की मरम्मत और रेत हटाने के लिए तुरंत आर्थिक मदद की ज़रूरत है। बहुत से घर अब भी जर्जर हैं और लोग बिना छत के रह रहे हैं, जबकि मान सरकार की प्राथमिकता सिर्फ़ दिखावा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिये गये 12000 करोड़ रुपये पंजाब सरकार के खाते में पड़े हैं, लेकिन मान सरकार इस रकम को लोगों तक पहुंचाने में गंभीर लापरवाही बरत रही है। इससे स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की नहीं, बल्कि अपनी छवि की चिंता कर रही है।
भाजपा ने मांग की है कि पंजाब सरकार तुरंत पूरे राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाकों की गिरदावरी पूरी करे और बिना देरी के किसानों और पीड़ित परिवारों के खातों में मुआवज़ा जमा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले को टालमटोल से निपटाने की कोशिश की, तो भाजपा जनता के साथ मिलकर प्रदेश-स्तरीय आंदोलन शुरू करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित