जालंधर, 10 दिसंबर (वार्ता) पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राकेश राठौर ने बुधवार को राज्य की बिगड़ती स्थिति और सरकार की नाकामियों को विस्तार से उजागर करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ एक विस्तृत चार्जशीट जारी की। श्री राठौर ने कहा कि यह दस्तावेज़ पंजाब की जमीनी हकीकत को सामने लाता है, जहाँ हर वर्ग आप सरकार की विफल शासन व्यवस्था से पीड़ित है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने महिलाओं को एक हज़ार रुपए देने, मोहल्ला क्लिनिक, कर्मचारियों का नियमितीकरण और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन जैसे किसी भी बड़े वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि किसान-विरोधी फैसले लैंड-पूलिंग से लेकर सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी) न देने तक, भगवंत मान सरकार ने किसानों के हितों पर लगातार चोट पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रति व्यक्ति कर्ज़ 1,23,274 रुपए पहुँच चुका है और कुल कर्ज़ 3.82 लाख करोड़ को पार कर गया है, जो अगले वर्ष 4.17 लाख करोड़ तक पहुँचने की आशंका है-यह वित्तीय दिवालियापन का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का पतन हो चुका है, पंजाब 'गैंगलैंड' बन गया है। ग्रेनेड हमले, खुलेआम फायरिंग और दिनदहाड़े हत्याएँ आम हो गई हैं। पुलिस थाने तक सुरक्षित नहीं बचे। उन्होंने कहा कि हज़ारों युवा ड्रग ओवरडोज़ से मारे गए, जबकि कई पर नशा कारोबार से जुड़े होने के गंभीर आरोप हैं।
महामंत्री ने कहा कि सिख भावनाओं पर चोट पहुंचाने वाले अनेक बेअदबी मामलों में कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षक, डॉक्टर, मनरेगा मज़दूर और कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, पर सरकार बेपरवाह है। अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, अस्पतालों में उपकरणों का अभाव, स्कूलों में हज़ारों पद खाली है। आप की कथित क्रांतियां खोखली साबित हुई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित