चंडीगढ़ , दिसंबर 01 -- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोमवार को कहा है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस बयान से सहमत हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पंजाब में अपने दम पर कोई भविष्य नहीं है।
राजा वडिंग ने कहा कि इसका अपने सहयोगियों के साथ या उनके बिना कोई भविष्य नहीं है, क्योंकि पार्टी ने अपनी पंजाब विरोधी नीतियों से पंजाबियों को खुद से पूरी तरह दूर और विरोध बना लिया है। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर के इस बयान पर कि भाजपा पंजाब में अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती और उसे अकालियों के साथ गठबंधन करना चाहिए, कहा कि भाजपा पंजाब में कभी भी सरकार नहीं बना सकती, चाहे वह अकालियों के साथ हो या फिर उनके बिना हों। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां पंजाब से पहले ही खत्म हो चुकी हैं और उनके फिर से उभरने या बचने की कोई उम्मीद या गुंजाइश नहीं है। राजा वडिंग ने जोर देते हुए कहा कि एक बात की तारीफ करनी चाहिए और वह कैप्टन साहिब से सहमत हैं, जो पीछे हटकर समझदार बन गए हैं और उन्होंने अपनी पार्टी को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि अगर अकाली और भाजपा एक साथ भी आ जायें, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि जीरो प्लस जीरो हमेशा जीरो ही होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित