चंडीगढ़ , नवंबर 18 -- पंजाब में बारिश के मौसम में आयी बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करते हुए, पंजाब की मंडियों में सुदृढ़ और सुदृढ़ बुनियादी ढांचे ने उठाव के मामले में भी 150 लाख टन का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले, आवक और खरीद दोनों ही 150 लाख टन के आंकड़े को पार कर गये थे।

पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने मंगलवार को बताया कि पंजाब सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण के कारण 17 नवंबर तक 11 लाख से अधिक किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि खरीद, उठाव और भुगतान का काम जोरों पर चल रहा है। पटियाला ज़िला अब तक 96920 किसानों को एमएसपी का लाभ दिलाकर सबसे आगे है। आवक के संदर्भ में, 17 नवंबर शाम तक राज्य भर की मंडियों में कुल 15644022.7 लाख टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 15630983.39 लाख टन की खरीद हो चुकी है और यह आंकड़ा 99 प्रतिशत को छू गया है। कुल उठान आंकड़ा 15024082.31 लाख टन है, जिससे अब तक कुल खरीदी गयी फसल का उठान 96 प्रतिशत को छू गया है। जहां तक भुगतान का सवाल है, किसानों को 36000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित