चंडीगढ़ , दिसंबर 11 -- पंजाब में पिछले 285 दिनों से चल रहे 'युद्ध नशे के विरूद्ध' अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस ने राज्य भर में 338 स्थानों पर छापेमारी कर 74 प्राथमिकी दर्ज की और 85 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अब तक गिरफ्तार किए गए कुल तस्करों की संख्या बढ़कर 40,109 हो गई है।
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए तस्करों से दो किलो हेरोइन, 335 नशीली गोलियाँ और 800 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।
इस अभियान के दौरान 75 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में एक हजार से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 338 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि दिनभर चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 339 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य से नशों के उन्मूलन के लिए त्रिस्तरीय रणनीति - प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), नशामुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) यानी ईडीपी लागू की है। इसी रणनीति के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने आज 38 लोगों को नशा छोड़ने और उनके पुनर्वास कर उपचार करने के लिए सहमति दिलाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित