चंडीगढ़ , नवंबर 04 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीमको एक शानदार मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट जीतने पर बधाई दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए टीम के सदस्यों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़कियों ने न सिर्फ़विश्व कप जीता है, बल्कि उन्होंने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि ये लड़कियां राज्य का गौरव हैं और जब भी वे पंजाब वापस आएंगी, उनका ज़ोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी राज्य की ब्रांड एंबेसडर हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से एक नयी मिसाल कायम की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद गर्व और संतोष की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने यह कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने देश को गौरवान्वित करने के लिए पूरी टीम की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि राज्य गौरव की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि राज्य की इन बेटियों ने पंजाब के लिए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि भारतीय क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबॉल और फुटबॉल टीमों का नेतृत्व पंजाब के खिलाड़ी कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित