सहारनपुर , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में जिला पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

एडीएम वित्त सलिल पटेल ने आज बताया कि मतदाता सूची में संशोधन का काम बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है। पांच साल पहले हुए तीन स्तरीय पंचायत चुनावों में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 56 हजार के करीब थी। अब बीएलओ के जरिए ब्लाक-वार मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है। करीब ढाई लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। 28 हजार फर्जी मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।

जनपद में 11 ब्लाक मुजफ्फराबाद, पुवारका, बलियाखेड़ी, नकुड़, सरसावा, गंगोह, देवबंद, नानोता, रामपुर मनिहारान और साढ़ोली कदिम आदि शामिल हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 884 है और क्षेत्र में पंचायत वार्डों की संख्या 1206 है और जिला पंचायत के वार्डो की संख्या 49 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित