अजमेर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में चल रहे संगठन सृजन के लिए शनिवार को अजमेर पहुंचे पर्यवेक्षक अशोक तंवर ने कहा, "यहां न तो गहलोत और न ही पायलट गुट है, अजमेर में कांग्रेस एकजुट है और मजबूत है।"इससे पहले अजमेर पहुंचने पर श्री तंवर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
निकाय चुनाव से पूूर्व संगठन सृजन को लेकर श्री गांधी के दिशा-निर्देशों को लेकर प्रक्रिया में जुटे संगठन के शीर्ष नेताओं ने कवायद तेज कर दी है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर तंवर के अजमेर पहुंचते ही कांग्रेस एक जाजम पर सिमट आई। अलग-अलग गुट और आपसी खींचतान के बीच स्टेशन पर कांग्रेस शहर निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र राठौड़ सहित पूर्व विधायक डाक्टर श्रीगोपाल बाहेती, डाक्टर राजकुमार जयपाल, दक्षिण से प्रत्याशी और निगम प्रतिपक्ष नेता द्रोपदी कोली, पार्षद हिंगोरानी, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, महेश ओझा, अमोलक सिंह छबड़ा, नरेश सत्यावना शिव बंसल, नोरत गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री तंवर ने पत्रकारों को बताया कि वह यहां संगठन सृजन की प्रक्रिया के तहत आये हैं और यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गर्मजोशी और सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ओर से स्वागत ने अभिभूत किया है। यहां विभिन्न मुद्दों पर वह नेताओं से संगठन स्तर पर बातचीत करेंगे और रायशुमारी करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित