वेलिंगटन , नवंबर 10 -- न्यूज़ीलैंड के टोंगारिरो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में लगी आग ने करीब 2500 हेक्टेयर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है और अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका हैन्यूज़ीलैंड के अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग ने कहा है कि आग का दायरा अनुमानित 2,500 हेक्टेयर से ज्यादा होने की आशंका है। सोमवार सुबह टोंगारिरो राष्ट्रीय उद्यान में धुंध छाई रही, जिससे रात बुझाने के अभियान में देरी हुयी। धुंध के कारण सभी विमानों की उड़ाने रोक दी गयी हैं। वेलिंगटन और हॉक्स बे से अग्निशमन एवं आपातकालीन अग्निशमन दल की आठ टीमें, पर्यावरण विभाग की सात टीमें और आस-पास की ब्रिगेडों के अतिरिक्त स्वयंसेवी अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित