श्रीगंगानगर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में चक श्यामसिंहवाला में नौ दिन पहले घर से निकले युवक का शव शुक्रवार को गांव के नजदीक ही एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राकेश मेघवाल (25) चार पांच दिसम्बर की रात घर से बिना किसी को कुछ बताये कहीं चला गया था। तलाश करने पर उसकी जैकेट गांव के नजदीक अरविंद सिहाग के खेत में बनी पानी की डिग्गी के बाहर मिली। इस पर उसके डिग्गी में होने की संभावना को देखते हुए गोताखोरों से उसकी तलाश करवाई गयी, लेकिन उसका पता नहीं चला।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसका शव उसी डिग्गी में पानी में उभरकर ऊपर आ गया। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस वापस डिग्गी पर पहुंची और लाश को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित