नैनीताल , जनवरी 03 -- नैनीताल के शनि मंदिर के समीप नैनी झील में शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और नाव चालकों की टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकाला गया। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान रोहन शर्मा के रूप में की। मृतक रोहन शर्मा पुत्र पुष्कर शर्मा, उम्र लगभग 20 वर्ष, पिलग्रिम हाउस मल्लीताल का निवासी था। परिजनों के अनुसार रोहन 25 दिसंबर को बिना बताए घर से निकल गया था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने 30 दिसंबर को मल्लीताल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस रोहन की तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में आज दोपहर करीब एक बजे शनि मंदिर के पास नैनी झील में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाव चालकों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित