अहमदाबाद , दिसंबर 05 -- नेफ्रोप्लस का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस दिसंबर को खुलेगा।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि एशिया की सबसे बड़ी और विश्व स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी डायलिसिस सेवा प्रदाता (वित्तीय वर्ष 2025 में किए गए उपचारों की संख्या के संदर्भ में) कंपनी है। इसका आईपीओ बुधवार, 10 दिसंबर को खुलेगा और शुक्रवार, 12 दिसंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 438 से 460 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तक तय किया गया है। पात्र कर्मचारियों को 41 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जा रही है।
यह आईपीओ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू का एक संयोजन है, जो 353.4 करोड़ रुपये तक का है, और साथ ही विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 1,12,53,102 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव भी है। नए इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय में से 129.1 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भारत में नए डायलिसिस क्लिनिक खोलने के लिए पूंजीगत व्यय के लिए और 136 करोड़ रुपये का उपयोग कुछ ऋणों के पूर्व-भुगतान या निर्धारित पुनर्भुगतान के लिए करने का प्रस्ताव करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित