नयी दिल्ली , दिसंबर 05 -- दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने 2017 में मां की हत्या के मामले में घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी अंतरिम जमानत मिलने के बाद पांच साल से अधिक समय से फरार था।

एक अधिकारी ने यह जानकारी उपलब्ध कराई।

पुलिस ने बताया कि उसे महीनों की लगातार निगरानी और ट्रैकिंग के बाद उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा गया।आरोपी की पहचान 42 साल के अनिमेष झा के रूप में हुई है। वह द्वारका का रहने वाला है। उसे अक्टूबर 2024 में द्वारका कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में घोषित अपराधी घोषित किया था।

उसे 2020 में कोरोना महामारी के दौरान अंतरिम जमानत दी गई थी। लेकिन वह ट्रायल के लिए वापस नहीं आया और नेपाल भाग गया और तब से कानून प्रवर्तन से बच रहा था।

यह मामला 28 फरवरी, 2017 का है, जब द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में मृतक की बेटी ने इमरजेंसी कॉल किया था। उसने बताया कि उसकी मां कई दिनों से संपर्क से बाहर थी और उसे अपने भाई पर शक था, जिसके साथ पीड़ित महिला की अक्सर तीखी बहस होती थी।

घर पहुंचने पर पुलिस को महिला का शव मिला। झा को कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया और जांचकर्ताओं के अनुसार उसने कबूल किया कि उसने अपनी मां की हत्या की क्योंकि उसे लगता था कि वह अपनी संपत्ति अपनी बहन के नाम करना चाहती थी।

अधिकारी ने बताया कि झा को वापस दिल्ली लाया गया है और सात साल पुराने हत्या के मामले में ट्रायल के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित