बैतूल , दिसंबर 13 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सापना घाट क्षेत्र में बैतूल-नागपुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात सापना बांध के पास एक बाइक अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गई। इस हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक और युवक और युवती घायल हो गया।
मृतक की पहचान पढारू ढाना निवासी अंकित (21 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था। जानकारी के अनुसार अंकित अपने दोस्त विनोद और एक युवती के साथ बाइक से मुलताई में आयोजित ताप्ती मेले में जा रहा था। इसी दौरान सापना बांध के पास अचानक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई।
हादसे में अंकित को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल युवक करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। बाद में उसे जिला अस्पताल बैतूल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित