भरतपुर , नवम्बर 12 -- राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में बेरी गांव में वन विभाग के दल ने नीलगाय का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

वन विभाग के सू्त्रों ने बुधवार को बताया कि उप वन संरक्षक मानस सिंह और नदबई रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विभाग का दल एक नील गाय के शिकार किये जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो जंगल में एक नर नीलगाय शव मिला। मौके पद मौजूद आरोपी प्रकाश भील उन्हें देखकर भागने लगा तो दल ने उसे पकड़ लिया।

उसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित