एमसीबी , दिसंबर 13 -- "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" अभियान के तहत छत्तीसगढ के जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में निष्क्रिय (इनऑपरेटिव) एवं डीईएएफ खातों को सक्रिय करने के लिए जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अमृत सदन सभाकक्ष में विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जनपद पंचायत सीईओ वैशाली सिंह ने की। यह आयोजन आरबीआई एलडीओ और कोषालय शाखा के निर्देश तथा अग्रणी जिला प्रबंधक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
शनिवार को जिला पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार 8 नवंबर 2025 तक जिले में 300 डीईएएफ खाते और 1,615 निष्क्रिय सरकारी खाते दर्ज थे, जिनमें लगभग 2.65 करोड़ रुपये अवरुद्ध थे। वहीं जिलेभर में कुल 28,369 निष्क्रिय खातों में 12.74 करोड़ रुपये लंबित पाए गए थे। इन खातों को पुनः नियमित वित्तीय प्रणाली से जोड़ने के उद्देश्य से शिविर में विभागवार दस्तावेज परीक्षण, दावा प्रक्रिया, केवाईसी सत्यापन और तत्काल सक्रियण की कार्रवाई की गई।
अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव पाटिल ने बताया कि शिविर के दौरान 293 खातों को सफलतापूर्वक सक्रिय किया गया, जिससे 80.20 लाख रुपये की राशि पुनः वित्तीय प्रणाली में लौटाई गई। उन्होंने बताया कि सभी खातों की अद्यतन प्रगति प्रतिदिन गूगल शीट के माध्यम से शासन को भेजी जा रही है। इस अभियान में एमसीबी जिला राज्य स्तर पर मॉडल जिले के रूप में उभर रहा है।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, वन, कृषि, नगरीय प्रशासन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर सक्रियण प्रक्रिया को गति दी। आरबीआई, कोषालय और विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित