बहराइच , नवंबर 02 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के भरथापुर में हुए नाव हादसे के पांचवें दिन रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाई सर्वेक्षण के लगभग आधे घंटे बाद, एनडीआरएफ की टीम ने घाघरा बैराज पर शिव नन्दन का शव बरामद किया। यह घटनाक्रम राहत और बचाव कार्यों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने रिंकी देवी (पत्नी मिहीलाल), उमा देवी (पत्नी शिवनंदन), प्रमोद (पुत्र राधेश्याम), शांति देवी (पत्नी मुनीजर प्रसाद) और रामनरेश (पुत्र रामफल) के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवार को चार लाख रुपये का चेक, वस्त्र और खाद्य सामग्री प्रदान की। इसके अतिरिक्त, शीला देवी (स्व. बेचेलाल), 4 वर्षीय ज्योति (पुत्री आनंद कुमार), सुग्गी देवी (राम सूरत), निर्मला देवी, सौरभ (पुत्र बेझा राम) और तारा देवी (राम चंदर) को भी वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरित की गई।

मुख्यमंत्री ने नाव हादसे में लापता हुए आठ लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कहा कि सरकार हर संभव तरीके से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने भरथापुर ग्राम के निवासियों को आश्वस्त किया कि एक महीने के भीतर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी ग्रामीणों को अन्यत्र जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाएंगे, और उनकी जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाएगा। इस पुनर्वास योजना के लिए 21 करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित