अलवर , दिसम्बर 24 -- राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह प्रताप ऑडिटोरियम के सामने स्थित नाले में गिरने से 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जितेंद्र उम्र 38 वर्ष, निवासी सोनावा डूंगरी, जमालपुर गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र के घर पर लेट-बाथरूम का कार्य चल रहा था, जिस कारण वह शौच के लिए घर से बाहर प्रताप ऑडिटोरियम के पास आया था। इसी दौरान अंधेरा होने और संतुलन बिगड़ने के कारण वह सामने स्थित खुले नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित