पटना , नवंबर 14 -- बिहार के नालंदा विधानसभा सीट से राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) उम्मीदवार श्रवण कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार को 33008 मतों से पराजित किया।

जदयू उम्मीदवार श्री कुमार को 105432 मत मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार श्री कुमार को 72424 मत प्राप्त हुये। जदयू ने यह सीट बरकरार रखी ।

दो दशक से नालंदा सीट पर श्री श्रवण कुमार का वर्चस्व बरकरार है। जदयू के श्री कुमार इस सीट से वर्ष 1995, 2000, फरवरी 2005,अक्टूबर 2005, वर्ष 2010, वर्ष 2015 और वर्ष 2020 में निर्वाचित हो चुके हैं। श्री कुमार ने आठवीं बार इस सीट पर जीत दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित