मास्को, 29 सितंबर (वार्ता/स्पुतनिक) नाटो इटली के साथ एक समझौते के तहत बुल्गारिया में अपना सबसे बड़ा सैन्य अड्डा बनाने जा रहा है।सोफिया में रूसी राजदूत एलेनोरा मित्रोफानोवा ने रूसी अखबार इज़वेस्टिया को बताया कि कि नाटो अपने पूर्वी हिस्से का तेजी से सैन्यीकरण कर रहा है। उन्होंने ने कहा, "नाटो के सदस्य पूर्वी हिस्से का खुल कर सैन्यीकरण कर हैं। बुल्गारिया की बात करें तो न केवल इटली के साथ एक समझौते के तहत सबसे बड़े नाटो अड्डे का निर्माण किया जाना है, बल्कि नए हथियारों की खरीद, सैनिकों की आवाजाही के लिए 'सैन्य गलियारों' का निर्माण और अन्य पहल भी इसमें शामिल हैं।"रूसी विदेश मंत्रालय में यूरोपीय मामलों के विभाग के निदेशक व्लादिस्लाव मास्लेनिकोव ने 9 सितंबर को स्पुतनिक को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि रूस पूर्वी हिस्से हिस्से में सैन्यीकरण को देख रहा है और इससे पड़ने वाले प्रभावों का आकलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आवश्यक उपाय भी किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित