श्रीगंगानगर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में गांव ठंडी के पास गंगनहर की समेजा नहर में बुधवार को एक महिला और पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव नहर से बाहर निकाले। दोनों शव करीब 10 से 15 दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं और बुरी तरह सड़े हुए थे, जिसके कारण उनकी पहचान में मुश्किल आ रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शवों की अनुमानित आयु 30 से 40 वर्ष के बीच है। शवों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक को मौके पर ही बुलाया गया और पोस्टमार्टम करवाया गया। प्रारंभिक जांच में शवों पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए। पोस्टमार्टम के बाद शवों को दफना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित