कांकेर , जनवरी 29 -- त्तीसगढ के कांकेर में एक यात्री बस के पलट जाने से 32 यात्रियों को चोटें आईं हैं, जिन्हें चोटें आईं हैं उनमें 8 यात्री गंभीर हैं।कांकेर रोडवेज की बस के चालक और परिचालक नशे में थे जब यह दुर्घटना आज सुबह हुई। यात्री बस पहले पेड़ से टकराई फिर एक ओर पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को नजदीक के अस्पतालों में भेजा है।
चश्मदीदों के मुताबिक, बस पखांजूर से छूटकर बेरला,धनोरा होते हुए जगदलपुर पहुंचती थी। यह दुर्घटना आमाबेड़ा पहुंचने से पहले हुई है। आमाबेड़ा थाने के थाना प्रभारी विनोद साहू ने वार्ता को बताया - "32 यात्री घायल हैं जिनका ईलाज जारी है, चालक और परिचालक फरार हुए हैं जिनकी तलाश जारी है।"छत्तीसगढ़ राज्य परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक यात्री बसों में दो चालक रखे जाने का नियम है, लेकिन ज्यादातर रोडवेज/ट्रैवल्स कंपनियां इस नियम का उल्लंघन करती हैं। बस चालकों की नींद पूरी नहीं होना भी कुछ दुर्घटनाओं की वजह रही है। वार्ता के पूछे गए सवाल पर थाना प्रभारी ने कहा कि "लगभग रोज ही रोडवेज कंपनियों के बसों जांच की जाती है।"यह घटना सुरक्षा नियमों और नियमित जांच की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है। भले ही पुलिस दैनिक जांच का दावा कर रही हो, लेकिन ऐसी गंभीर लापरवाही स्पष्ट रूप से प्रभावी निगरानी और सख्त कार्रवाई की कमी को दर्शाती है। इस घटना के बाद परिवहन विभाग पर नियमों के सख्ती से पालन और जवाबदेही तय करने का दबाव बढ़ गया है। लगातार हो रही ऐसी दुर्घटनाएं यात्री सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं और यह सवाल पैदा कर रही हैं कि क्या केवल नियम बनाना ही काफी है। अधिकारियों को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित