मुरैना , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा विकासखंड के ग्राम तरसमा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक नशाखोर चाचा भतीजे ने नशा कर छात्राओं के वीडियो बनाए।
इसके साथ ही दोनों आरोपियों ने रोकने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से मारपीट कर सरकारी रजिस्टर फाड़कर फेंक दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला 29 दिसंबर का बताया गया है, लेकिन घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित प्रधानाध्यापक सतेंद्र तोमर ने कल इसकी रिपोर्ट पोरसा थाने में की। घटना के दिन प्रधानाध्यापक की पत्नी की अचानक तबियत बिगड़ गई और वे इसी के चलते रिपोर्ट नहीं लिखवा पाए। पत्नी का ग्वालियर में उपचार कराने के बाद कल उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने प्रधानाध्यापक सतेंद्र तोमर की शिकायत पर नशाखोर चाचा भतीजे शफ़्तू और छोटे तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीणों को स्मैक, चरस समेत अन्य नशा सामग्री कौन उपलब्ध कराता है, इसकी जांच होनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित