श्रीगंगानगर , दिसम्बर 30 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर रेलवे फाटके पास नशे की लत से परेशान एक युवक ने मंगलवार को रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक रविंद्रपाल सिंह बराड़ (25) लम्बे समय से नशे की लत से जूझ रहा था। परिवार के तमाम प्रयासों के बावजूद वह इससे पीछा नहीं छुड़ा पाया। सुबह करीब 10 बजे सीमावर्ती श्रीकरणपुर शहर के रेलवे फाटक के पास बस स्टैंड के सामने वह सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ जा रही पैसेंजर रेलगाड़ी के आगे कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को जीआरपी (रेलवे पुलिस) को सौंप दिया।

जीआरपी ने शव स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित