संतकबीर नगर , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के धनघटा क्षेत्र में एक युवक ने नशे की हालत में अपनी मां के सिर पर वार कर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि कबूतरा देवी (55) के पांच बच्चों में से तीसरा पुत्र टिमल उन्हीं के साथ रहता था जो कि नशे का आदी है। बीती देर रात में नशे की हालत में टिमल ने अपनी मां से किसी बात पर बहस कर ली। गुस्से में आकर टिमल ने वही लाठी डंडे तथा ईट से मां के सिर पर वार कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। टिमल वहां से फरार हो गया।

उन्होने बताया कि ग्रामीणों ने वारदात की सूचना गुरुवार सुबह संबंधित थाने में दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और फरार युवक की तलाश मे जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित