प्रताप गढ़ , जनवरी 04 -- उत्तरप्रदेश में प्रताप गढ़ जिले "ऑपरेशन प्रहार" के अन्तर्गत थाना रानीगंज पुलिस एवं स्पेशल टीम द्वारा आज रविवार को कुल 18.43 ग्राम एमडी (नशीला पदार्थ) एवं 01 अदद क्रेटा कार के साथ दो अभियुक्तों,मोहमद अनीश व मोहमद असलम निवासी गण ग्राम गंभीर पुर थानाअसलम को थाना क्षेत्र रानीगंज के भागी पुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 18.43 ग्राम एमडी नशीला पदार्थ की बरामदगी के संबंध में थाना रानीगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद क्रेटा बरामद की गई, जिसे विधिक प्रावधानों के तहत मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज़ की कार्यवाही की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित