दंतेवाड़ा , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय के छठीं कक्षा के एक छात्र ने गुरुवार को छात्रावास के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान सुनील कुमार पोडियामी के रूप में हुई है। वह कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गाटम पुजारी पारा का निवासी था।

परिजनों द्वारा एक माह की दीपावली छुट्टी के बाद 29 अक्टूबर को ही छात्र को छात्रावास में छोड़ा गया था।

सूत्रों के अनुसार छात्र लंबी छुट्टी के बाद विद्यालय लौटने को इच्छुक नहीं था। आज सुबह छात्रावास के बाथरूम में उसका शव ग्रिल से लटका हुआ पाया गया। शिक्षकों और छात्रावास स्टाफ ने उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी गोविंद सिंह दीवान, फोरेंसिक साइंस अधिकारी वसीम अकरम और बारसूर थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे।

परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयाहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित