सहारनपुर , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिहार विधानसभा चुनाव की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते है और उन्हे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत की गारंटी मानते है।
श्री मौर्य ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की जीत की गारंटी माना लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में पूछने पर जवाब देने से कन्नी काट ली। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार चुनाव ने तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव का भविष्य तय कर दिया । देश और प्रदेश की सियासत में अप्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में जिन भी राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां भी भाजपा और उसके समर्थक दलों को बिहार जैसी ऐतिहासिक सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजों से अखिलेश यादव के कार्यालय और आवास दोनों जगह सन्नाटा पसरा हुआ है। सन 2047 तक अखिलेश यादव को यूपी की सत्ता मिलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव, मतदान और मतगणना तीनों निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुए हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग की सराहना की है। बिहार चुनाव के नतीजों से लोकतंत्र मजबूत हुआ है। बिहार के जमानती नेताओं ने जातिवाद का जहर फैलाया। बिहार की समझदार जनता ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, लखनऊ, कानपुर आदि स्थानों से गिरफ्तार किए गए आतंकी चिकित्सकों डा. आदिल अहमद राथर, डा. साईन शाहिदी और उसके छोटे भाई डा. परवेज शाहिद अंसारी की गिरफ्तारी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी एजेंसियां, पुलिस बहुत ही सतर्क और सक्षम है और आतंकियों के मंसूबों को किसी भी सूरत में पूरे नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोनों कह चुके हैं कि आतंकी भी मरेंगे और उनके आका भी मारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच रहकर कार्य करते हैं और बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण और विकास के कार्य करते हैं। इसलिए चुनावों में जनता हमें ही चुनती है। उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया कि उत्तर प्रदेश में जो मतदाताओं का सघन पुनर्रीक्षण अभियान चल रहा है उसमें कोई गड़बड़ घोटाला किया जाएगा या सही मतदाताओं के वोट काटे जाएंगे, ऐसा नहीं है। घुसपैठियों द्वारा मतदाता बनने, मृत मतदाताओं और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम ही हटाए जाएंगे। प्रदेश का प्रशासन पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ नए मतदाता सूचियों को बनाने में लगा है। सभी राजनीतिक दलों को उस पर भरोसा करना चाहिए।
श्री मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त और सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास करने वाली सरकार मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमारी नीति एक भारत-श्रेष्ठ भारत की है। कश्मीर और कश्मीरी हमारे अपने हैं लेकिन आतंकवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है। भारत ने पुलवामा और अन्य बड़ी आतंकी घटनाओं का पाकिस्तान में सर्जीकल स्ट्राइक करके करारा जवाब दिया है और जरूरत पड़ी तो भारत फिर पाकिस्तान को करारा सबक सिखाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित