नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- दिल्ली-एनसीआर में प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पाइप के जरिये घरों में आपूर्ति की जाने वाली (पीएनजी) की कीमतों में नये साल पर कटौती की घोषणा की है।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि नये साल से वह दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में 70 पैसे प्रति मानक घनमीटर (एससीएम) घटायेगी। कटौती के बाद पीएनजी की नयी कीमत दिल्ली में 47.89 रुपये और गुरुग्राम में 46.70 रुपये प्रति एससीएम होगी।

गुरुग्राम में यह कीमत 46.70 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए 47.76 रुपये प्रति एससीएम होगी।

कंपनी ने नये साल का स्वागत करते हुए स्वच्छ ईंधन को लोगों की पहुंच और बजट से भीतर लाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित