मुंबई , अक्टूबर 17 -- घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त रही और प्रमुख सूचकांक नये रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 484.53 अंक (0.58 प्रतिशत) की तेजी के साथ 83,952.19 अंक पर बंद हुआ जो इसका दूसरा उच्चतम बंद भाव है। बीच कारोबार में एक समय यह 84,172.24 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स पहली बार 84,100 अंक के ऊपर गया है।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 124.55 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त में 25,709.85 अंक पर बंद हुआ जो इसका नया रिकॉर्ड है।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.58 फीसदी और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.05 फीसदी टूट गया।

एफएमसीजी, ऑटो, स्वास्थ्य, उपभोक्ता उत्पाद, रियलिटी और निजी बैंकों के समूहों में तेजी रही। वहीं,आईटी, धातु और सार्वजनिक बैंकों के समूहों ने बाजार पर दबाव बनाया।

एनएसई में आज कुल 3,161 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,201 हरे निशान में और 1,873 लाल निशान में बंद हुए जबकि अन्य 87 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद अंतत: परिवर्तित रहे।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 16 के शेयर हरे निशान में और अन्य 14 के लाल निशान में रहे। एशियन पेंट्स में सबसे अधिक 4.18 फीसदी की तेजी देखी गयी। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.45 प्रतिशत, भारती एयरटेल का 2.37, आईटीसी का 1.74, हिन्दुस्तान यूनीलिवर का 1.70, आईसीआईसीआई बैंक का 1.38, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.35 फीसदी और सन फार्मा का 1.28 फीसदी चढ़ा।

इनके अलावा एचडीएफसी बैंक, टाइटन, मारुति सुजुकी और ट्रेंट के शेयरों में भी तेजी देखी गई।

वहीं, खराब तिमाही परिणामों के कारण इंफोसिस में सबसे अधिक 2.14 प्रतिशत की गिरावट रही। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 1.84 फीसदी, इटरनल का 1.64, टेक महिंद्रा का 1.12 फीसदी और टाटा स्टील का 1.03 फीसदी लुढ़क गया। पावर ग्रिड और एलएंडटी के शेयरों में भी गिरावट का रुख का रुख रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित