भरतपुर, सितम्बर 30 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नदी में नहाने गई एक किशोरी की पानी के तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुशबू मीणा डिडायच पंचायत के धोली गांव के पास बनास नदी में नहाने गई थी। रेलवे पुलिया के पास स्थित चट्टानों पर जब वह नहा रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिरकर तेज धार में बहने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे लेकिन पानी का वेग ज्यादा होने से वह दिखाई नहीं दी।

पुलिस ने बताया कि करीब एक घंटे बाद एक बड़ी चट्टान के पास उसका शव दिखाई दिया जिसे चौथ का बरवाड़ा अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित