भीलवाड़ा , जनवरी 08 -- राजस्थान में भीलवाड़ा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर विकास न्यास के दल ने मजदूर चौराहा क्षेत्र और राजीव गांधी ऑडिटोरियम रोड पर कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाये गये ठेले, गुमटियां और अस्थायी निर्माण हटा दिये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नगर विकास न्यास का दल सुबह मौके पर पहुंच गया और कार्रवाई शुरू की। मजदूर चौराहा क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी होती थी। इसी तरह राजीव गांधी ऑडिटोरियम रोड पर भी फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण से पैदल चलने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान न्यास के अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाये जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कई स्थानों से अवैध निर्माण सामग्री भी जब्त की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित