भीलवाड़ा , दिसम्बर 05 -- राजस्थान में नगर निगम भीलवाड़ा ने इस वर्ष नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) वसूली का लक्ष्य करीब दुगुना बढ़ाते हुए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किया है।
आयुक्त हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले वर्ष करीब साढ़े चार करोड़ रुपये यूडी कर वसूला गया था, जबकि इस बार राजस्व विभाग को अधिक सख्ती से वसूली के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि, शहर में लंबे समय से यूडी कर नहीं चुकाने वालों को जल्द नोटिस जारी किये जाएंगे। नोटिस के बाद 15 दिन में कर जमा नहीं कराने पर परिसर सीज़ करने की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
श्री चौधरी ने बताया कि शहर में बने नये परिसरों का भी सर्वेक्षण कराया जाएगा, ताकि उनसे भी निर्धारित नियमों के अनुसार यूडी कर वसूला जा सके। नगर निगम ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित