बस्तर , दिसंबर 13 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ में नक्सल मुक्त बस्तर का वादा करते हुए कहा, "बस्तर संभाग के सातों जिले देश के सबसे विकसित आदिवासी जिले होंगे यह मेरा वादा है।"श्री शाह बस्तर ओलम्पिक के समापन समारोह में हिस्सा लेने शुक्रवार रात से छत्तीसगढ़ आए थे। राजधानी रायपुर में विश्राम करने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री शनिवार दोपहर को जगदलपुर पहुंचे, यहां उन्होंने बस्तर ओलम्पिक में विजय हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी तथा हारे हुए खिलाड़ियों को अगले साल आप सब जरूर जीतें इसके लिए शुभकामनाएं दीं।
श्री शाम ने यहां बस्तर ओलम्पिक के मुख्य अतिथि के तौर पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी खेलों की मेजबानी के लिए बस्तर, छत्तीसगढ़ का चयन किया है। साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों में बस्तर के आदिवासी खिलाड़ी खेलें, प्रशिक्षण का स्तर वैसा किया जाएगा।"श्री शाह ने इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया के 70 गांवों को रोशन करने वाली एक योजना का शुभारम्भ भी इसी मंच से किया। उन्होंने कहा कि रोशनी की पहुंच से सुरक्षा का अहसास होगा और बल के लोगों के लिए इन इलाकों में पंहुचना भी आसान होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित