सरगुजा , दिसंबर 31 -- नए साल के जश्न से पहले छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में आबकारी विभाग ने बुधवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2600 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब हरियाणा से लाई गई थी, जिसकी बाजार कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने इस मामले में तस्कर सौरभ सिंह को आबकारी उड़नदस्ता टीम ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अंबिकापुर शहर से लगे कांतिप्रकाशपुर क्षेत्र में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सौरभ सिंह ट्रांसपोर्टिंग व्यवसाय की आड़ में लंबे समय से अवैध शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त था। विभागीय सूत्रों के मुताबिक आरोपी नए साल और उसके बाद होने वाले जश्न को ध्यान में रखते हुए हरियाणा की अंग्रेजी शराब को शहर में खपाने की तैयारी कर रहा था। इसी आशंका को देखते हुए आबकारी विभाग ने पहले से ही विशेष निगरानी शुरू कर दी थी।

आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि जब्त की गई शराब व्हीस्की ब्लैक डॉट कंपनी की है और कुल 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि सौरभ सिंह आदतन तस्कर है और पूर्व में भी अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई के मामले में जेल जा चुका है। इससे पहले आरोपी के मैनेजर भगवान को भी इसी तरह के मामले में जेल भेजा गया था, जबकि सौरभ सिंह वर्तमान में जमानत पर बाहर था।

अधिकारी ने बताया कि नए साल के मद्देनजर मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। सटीक सूचना के आधार पर आबकारी उड़नदस्ता टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर यह बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित