नई दिल्ली/गांधीनगर , दिसंबर 12 -- गुजरात सरकार ने शुक्रवार को वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) के प्रमोशन के लिए नई दिल्ली में एक चर्चा-संवाद सत्र का आयोजन किया। सूत्रों ने बताया कि इस चर्चा-संवाद सत्र में, वीजीआरसी में देश और दुनिया के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उनके समक्ष वीजीआरसी की विशेषताओं की प्रस्तुति के साथ ही विकास संभावनाओं वाले सेक्टरों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें रशिया, इजरायल, सिंगापुर, यूएई, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, फिनलैंड, कनाडा, श्रीलंका, ओमान, आइसलैंड, गुयाना, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, कतर, तंजानिया, युगांडा और उज्बेकिस्तान सहित 20 से अधिक देशों के विदेशी मिशन और दूतावासों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित