प्रतापगढ़ , अक्टूबर 08 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पूर्व मंत्री नंद लाल मीणा ने मंत्री पद के बजाय प्रतापगढ़ को जिला बनाने की मांग की थी। वह मंत्री भी बने और प्रतापगढ़ को जिला भी बनाया गया।
श्रीमती राजे ने श्री मीणा के निधन पर प्रतापगढ़ के अम्बा माता पहुंचकर पगड़ी के दस्तूर में बुधवार को शामिल हुई और श्रद्धांजलि सभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कहा " वर्ष 2003 में जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बनी तब मंत्रिमंडल बनाने के समय मैंने श्री नंदलाल मीणा को सूचना दी कि आपको मंत्री बना रहें है। सुबह शपथ लेनी है। उन्होंने कहा कि आप मुझे मंत्री मत बनाओ, आप तो प्रतापगढ़ को जिला बना दो। अपने क्षेत्र से उनके प्यार को देखते हुए मैंने उन्हें मंत्री भी बनाया और प्रतापगढ़ को जिला भी।"श्रीमती राजे ने कहा "जब मैं मुख्यमंत्री थी तब वह मंत्री थे, इसके बावजूद मैं उन्हें बड़ा भाई मानती थी और उन्हें भाई साहब कह कर पुकारती थी। वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई बार मुझसे जिद करके काम करवाते थे। उनमें अपनापन था। सिद्धांतों के पक्के थे। वे दोस्ती भी पक्की रखते थे तो अदावत भी पक्की।उन्होंने जन जाति क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया। इस क्षेत्र के विकास का श्रेय उन्हीं को जाता है।
इससे पहले श्रीमती राजे ने श्री नंदलाल मीणा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके पुत्र एवं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को ढाढ़स बंधाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित