कोलकाता , दिसंबर 31 -- पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी नंदिनी चक्रवर्ती को प्रदेश का नया मुख्य सचिव और जगदीश प्रसाद मीणा को गृह सचिव नियुक्त किया है।
आज सेवानिवृत हुए मुख्य सचिव मनोज पंत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
सुश्री चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल कैडर की 1994 बैच की आईएएस अधिकारी है और वह गृह सचिव के पद पर काम कर रही थीं, साथ ही उनके पास संसदीय मामले और पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था।
उन्होंने मुख्य सचिव बनने से पहले अपने करियर में कई अहम पद संभाले हैं, जिसमें राज्यपाल की मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव के तौर पर काम करना शामिल है। सुश्री चक्रवर्ती ने इससे पहले 2023 के आखिर में राज्य की दूसरी महिला गृह सचिव बनकर इतिहास रच दिया था।
इसी तरह, 2004 बैच के आईएएस अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा राज्य का नया गृह सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल कैडर के 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र गुप्ता को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है, साथ ही अगले आदेश तक उन्हें प्रशासनिक विभाग के संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अत्री भट्टाचार्य को सुंदरबन मामला विभाग का अतिरिक्त प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। वह नेताजी सुभाष प्रशिक्षण संस्थान के महानिदेशक की ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित